संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के स्काउट गाइड ने निकाली पर्यावरण संरक्षण रैली

वाराणसी,09 फरवरी (हि.स.)। संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,बीएड विभाग के स्काउट गाइड ने रविवार को पर्यावरण सरंक्षण के लिए रैली निकाली। विभाग के स्काउट गाइड के साप्ताहिक शिविर के तहत निकली रैली को कुलसचिव राकेश कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली परिसर के दक्षिणी गेट से निकलकर प्राचीन अध्यापक आवास, जगतगंज, केन्द्रीय कार्यालय से गुजरते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य भवन पर आकर समाप्त हुई।

रैली के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने कहा कि आज हमारा पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो रहा है। इससे हमारे जीवन पर व्यापक रूप से प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इसके प्रति जागरूक होना होगा। पर्यावरण संरक्षण के उपाय करने होंगे। हम जो खाना खाते हैं , जिस हवा में हम सांस लेते हैं और जो पानी हम पीते हैं , उसके ज़रिए हम प्रकृति से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं। बदले में रसायनों और पदार्थों के मिश्रण के संपर्क में आते हैं। उन्होंने कहा कि जल,वायु और मृदा प्रदूषण मनुष्यों, जंगली और घरेलू जानवरों और पौधों में महत्वपूर्ण प्रतिकूल स्वास्थ्य परिणाम पैदा कर सकता है। आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विधु द्विवेदी ने कहा कि हमारा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण की समस्या हमारे सामने है, जिसका एक ही समाधान है कि हम अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाएं। बीएड विभाग की प्रोफेसर डॉ. विशाखा शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण विषयक इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को जागरूक किया । उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड का यह शिविर एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक आदि बहुत से कार्यक्रम होंगे। इस दौरान डॉ कृष्ण कुमार, डॉक्टर पुष्पा यादव, डॉक्टर मनु मिश्रा, डॉक्टर सत्य प्रकाश सोनकर, डॉ अखिलेश मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर