वायु प्रदूषण नियंत्रण को स्प्रिंकलर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना

मधुबनी, 06 मार्च (हि.स.)। शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम की नई स्प्रिंकलर मशीन युक्त वाहन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

डीएम अरविन्द कुमार ने नगर निगम मधुबनी की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि यह पहल शहर में वायु गुणवत्ता सुधारने और सड़कों पर जमी धूल को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

इस पहल से मधुबनी शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। शहर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय से नगर निगम मधुबनी की स्प्रिंकलर मशीन युक्त वाहन को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को रवाना किया।

अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर निगम मधुबनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल शहर में वायु गुणवत्ता सुधारने और सड़कों पर जमी धूल को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

स्प्रिंकलर मशीन युक्त वाहन से रोड पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा।सड़क किनारे जमी धूल नहीं उड़ेगी और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। कहा कि इस पहल से एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। बताया कि शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह एक प्रभावी प्रयास है। इससे अस्थमा, एलर्जी और अन्य सांस संबंधी बीमारियों से राहत मिलेगी।

उन्होंने आम जनता से भी अनुरोध किया कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान अवश्य दें। कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही स्वच्छता अभियान को सफल बना सकते है।मेयर अरुण राय ने कहा कि इससे मधुबनी शहर प्रदूषण मुक्त होगा। कहा कि नगर निगम मधुबनी नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य कर रहा है। अवसर पर सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, मेयर नगर निगम अरुण राय, नगर आयुक्त अनिल चौधरी सहित कई अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर