पुल निगम के एसडीओ ने किया स्थल का निरिक्षण

भागलपुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायतन्तर्गत गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर को सीधे प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने के लिए बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं शैलेंद्र का प्रयास साकार होने वाला है। शनिवार को पुल निगम के एसडीओ अनिल कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर पीपापुल के स्थलीय निरीक्षण कर उसका पूरा मैजरमेंट लिया, जिसके आधार पर उक्त कार्य के लिए कुल लगात का डीपीआर बनेगा।

उल्लेखनीय हो कि यहां पर पीपापुल के लिए विधायक शैंलेंद्र बीते कई वर्षाें से लगे हुए थे। इधर बीते पांच मार्च को भी उन्होंने बिहार विस सदन में शून्य काल के दौरान सरकार और सक्षम मंत्री के समक्ष अपनी मांग को उठायी थी। इस दौरान विधायक शैलेंद्र ने कहा कि उर्पयुक्त दोनों कोसी कटावग्रस्त गांव का वर्तमान में भी प्रखंड मुख्यालय से कोई सड़क संपर्क नहीं है। जन सरोकार को देखते हुए विधायक ने यहां कोसीघाट पर पीपापुल निर्माण कराने की मांग सरकार से किया था। विधायक के इस मांग पर पर सूबे के मंत्री ने साकारात्मक पहल कराने की बात कही थी। व

विधायक शैलेंद्र ने बताया कि डीपीआर बन जाने के बाद संभवत: अगले महीने उक्त पीपापुल निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेगें। वहीं पीपापुल बनने की दिशा शुरू हुई पहल से न सिर्फ उर्पयुक्त गांव के लोगों बल्कि कोसीपार दियारा में जिन किसानों के खेत हैं। उनमें भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर