मोहन मेकिंग पर अवैध रो—हाऊसों पर सीलिंग की कार्यवाही
- Admin Admin
- Apr 29, 2025

लखनऊ, 29 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ के कदमरसूल वार्ड में मोहन मेकिंग रोड पर अवैध रो—हाऊसों पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन चार की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय और प्राधिकरण कर्मचारियों ने सीलिंग की कार्यवाही की। मंगलवार को मोहन मेकिंग पर प्राधिकरण की कार्यवाही के दौरान जुटी भीड़ को पुलिसकर्मियों ने हटाया।
प्राधिकरण की जोनल अधिकारी वन्दना ने बताया कि मोहन मेकिंग रोड पर अज्ञात व्यक्ति की ओर से अवैध रो—हाऊसों के निर्माण की जानकारी मिली थी। इसकी पड़ताल में सूचना सही पाये जाने के बाद विहित न्यायालय में वाद योजित करते हुए सीलिंग की कार्यवाही करायी गयी। रो—हाऊसों के निर्माण करने वाले बिल्डरों शेर मोहम्मद एवं अलताफ ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये हुए रो—हाऊसों को बनवाना स्वीकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र