पुंछ में करीब एक दर्जन जगहों पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया
- Neha Gupta
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/4c17ed2efe0624419eecb638b5716418_199530898.jpg)
![searches searches](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//10/4c17ed2efe0624419eecb638b5716418_199530898.jpg)
पुंछ, 10 फरवरी । सुरक्षाबलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में करीब एक दर्जन जगहों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद मेंढर, सुरनकोट और गुरसाई इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर सुरनकोट में लोअर चानन, सैर, सनाई जंगल, चिति भाटी और फजलाबाद, मेंढर में दराई जंगल और आसपास के इलाकों और गुरसाई में खोखर मोहल्ला, कंडी और गलहुट्टा की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।