मणिपुर में सुरक्षा बलों का अभियान, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर में बरामद हथियार और विस्फोटकों की तस्वीर।

इंफाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इन चलाए गए अभियानों के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और सैन्य उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तेंगनौपाल जिला अंतर्गत मोरेह थाना क्षेत्र के यांगौबुंग और टी बोंगमोल गांव से सुरक्षा बलों ने तलाशी के दौरान चार आईईडी मेटल (152 मिमी), 18 आईईडी प्लास्टिक (76 मिमी), सात मोटोरोला वायरलेस सेट, पांच मोटोरोला बैटरी, 10 एफसीसी 7.62 मिमी एके-47, दो बुलेटप्रूफ जैकेट, एक कॉम्बैट ड्रेस और एक जोड़ी जूते बरामद किए।

वहीं, एक अन्य ऑपरेशन के दौरान इरिलबुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत इम्फाल ईस्ट जिले के टीबी अस्पताल के पास कीराओ वांगखेम गांव की पहाड़ियों से एक एसएलआर राइफल (7.62 मिमी) एक मैगजीन सहित, एक सिंगल बैरल गन (12 बोर), एक स्नाइपर राइफल टेलीस्कोप के साथ, दो पिस्टल (9 मिमी) दो मैगजीन सहित, एक पिस्तौल (.22) एक मैगजीन सहित, पांच जिंदा कारतूस (7.62 मिमी), पांच जिंदा कारतूस (.22 मिमी), दो कारतूस (9 मिमी), चार कारतूस (12 बोर), एक वायरलेस सेट, चार बुलेटप्रूफ प्लेट, एक हेलमेट और पांच जोड़ी मिलिट्री जूते बरामद किए गए।

सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई राज्य में शांति बनाए रखने और किसी भी संभावित खतरे को टालने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर