
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार अलसुबह जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सात विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि अविनाश शर्मा ने भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी वैध आय से कहीं अधिक चल-अचल संपत्तियां अर्जित की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है। इस सूचना का एसीबी की आसूचना शाखा ने गोपनीय रूप से सत्यापन किया, जिसमें 40 से अधिक संपत्तियां अर्जित करने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर ऑपरेशन 40+ चलाया गया और विस्तृत तथ्य संकलित करने के बाद जांच में पाया गया कि अधिकारी ने 6,25,91,051 रुपये (253 प्रतिशत) की परिसंपत्तियां वैध आय से अधिक अर्जित की हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई।
एसीबी की टीमें मंगलवार अलसुबह जयपुर स्थित सात स्थानों पर तलाशी अभियान में जुटीं। साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न जोनों में आरोपी की संपत्तियों का विवरण प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त छह टीमें लगाई गईं। अब तक की गई जांच में आरोपी और उसके परिवारजनों के नाम जयपुर में 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
आरोपी के जयपुर स्थित आवास से 13 लाख रुपये नकद, 140 ग्राम सोने और 500 ग्राम चांदी के आभूषण, सात बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में 1.34 करोड़ रुपये का निवेश, वाहनों की खरीद पर 25 लाख रुपये का खर्च, बच्चों की शिक्षा से जुड़े दस्तावेज, विभिन्न बीमा पॉलिसियों में निवेश और दो बैंक लॉकर मिले हैं। लॉकरों की तलाशी अभी बाकी है।
ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, एफआईआर और अब तक मिले दस्तावेजों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी ने अपने सेवाकाल में भ्रष्टाचार के माध्यम से करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियां अर्जित की हैं, जो उसकी वैध आय से कहीं अधिक हैं। इसके अलावा, आरोपी और उसके परिजनों द्वारा कई बेनामी संपत्तियों में निवेश करने के भी साक्ष्य मिले हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश