उधमपुर पुलिस ने पंचारी में प्रतिबंधित पदार्थ के साथ एक ड्रग तस्कर को पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 05, 2025
जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। एसएचओ के नेतृत्व में थाना पंचारी की पुलिस टीम ने पंचारी के कैंथगली के पास कुंती लिंक रोड पर गश्त/वाहन जांच ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति सुशील कुमार पुत्र विश्व नाथ निवासी लोअर मीर, पंचारी को पकड़ा।
उधमपुर पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह संदिग्ध निकला।
पूरी तरह तलाशी लेने पर उसके पास से 102 ग्राम गांजा और 98 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पर थाना पंचारी में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर नंबर 02/2025 दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता