सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे दिन सचिवालय डेंजर, सुपर किंग्स, ईगल्स और विंग्स ने दर्ज की जीत

देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। सचिवालय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे दिन कुल चार मुकाबले खेले गए, जिनमें सचिवालय डेंजर, सुपर किंग्स, ईगल्स और विंग्स ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक पी.के. पात्रो उपस्थित रहे।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय डेंजर और सचिवालय ए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। नीरज भंडारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि शीशपाल ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरविंद राणा के नाबाद 55 रनों की बदौलत सचिवालय डेंजर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। नीरज भंडारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में सेतु स्टार और सचिवालय सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई। सेतु स्टार की टीम महज 66 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुपर किंग्स के गेंदबाज नरेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। सुपर किंग्स ने यह लक्ष्य 6 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। नरेश को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दून हैरिटेज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में सचिवालय ईगल्स ने लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 149 रन बनाए। भूपेंद्र ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में लायंस की टीम 119 रन ही बना सकी, जिससे ईगल्स ने 30 रनों से जीत दर्ज की। भूपेंद्र को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

दूसरे मुकाबले में विंग्स और राइजिंग आमने-सामने थे। विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग की टीम महज 33 रन पर ढेर हो गई। इस तरह विंग्स ने 130 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। दीपक पंवार ने 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर