आरपीएससी की परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर जलाया सचिव का पुतला
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
अजमेर, 16 सितम्बर(हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ के बैनरतले मंगलवार को अजमेर में सैकंड़ों शिक्षकों ने एकत्र होकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरपीएससी सचिव का पुतला जलाया। शिक्षकों को रोष है कि आरपीएससी ने अपने परीक्षा कार्यक्रम को बनाते हुए स्कूलों के दीपावली अवकाश का ध्यान नहीं रखा। आरपीएससी की परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा कार्यक्रम के चलते शिक्षक दीपावली अवकाश पर अपने घरों को भी नहीं जा सकेंगे।
शिक्षक नेता माखन लाल माली ने बताया 12 से 19 अक्टूबर तक परीक्षा का कार्यक्रम आरपीएससी ने घोषित किया है। शिक्षा विभाग ने 13 से 24 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित कर रखा है। आरपीएससी के घोषित परीक्षा कार्यक्रम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई हैं ऐसे में शिक्षक दीपावली अवकाश में घरों को नहीं जा सकेंगे। शिक्षकों ने इस संबंध आरपीएससी से पूर्व में निवदेन भी किया किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को भी पत्र के जरिए अवगत कराया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



