रक्सौल बॉर्डर पर चार चीनी नागरिको की गिरफ्तारी के बाद, सुरक्षा जांच हुई सख्त
- Admin Admin
- May 08, 2025

पूर्वी चंपारण,08 मई(हि.स.)। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी और जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के पहचान पत्र की गहन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई विशेष रूप से पहलगाम आतंकी हमले के बाद और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। इसी सघन जांच अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बीते दिन चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
इनकी गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और भी बढ़ गई है।
रक्सौल कस्टम कार्यालय के अधिकारी अभिनव कुमार ने जानकारी दी कि खुली सीमा का फायदा असामाजिक और आतंकी तत्व न उठा पाएं, इसके लिए सीमा पर कड़ी जांच की जा रही है।कस्टम और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों द्वारा डॉग स्क्वायड और एक्सरे मशीन के माध्यम से लोगों और उनके सामान की जांच की जा रही है।
पकड़े गए चारों चीनी नागरिकों के साथ पकड़ी गई नेपाली महिला अंजली ने बताया कि चीनी नागरिकों के लिए गाईड का काम करती थी। ये सभी चीनी नागरिक अंजली के घर पर ठहरे थे। अंजली नेपाली, हिंदी और चीनी भाषा जानती है और विदेशी पर्यटकों को नेपाल घुमाने का कार्य करती है। ये चीनी नागरिक काठमांडू से वीरगंज होते हुए रक्सौल बॉर्डर पर पहुंचे थे,जहां भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़े गए। इनका अगला गंतव्य हथौड़ा और फिर लुम्बिनी था। पूछताछ और मोबाइल की जांच के बाद दोनों नेपाली महिलाओं को छोड़ दिया गया, जबकि चारों चीनी नागरिकों को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मोतिहारी न्यायालय भेज दिया है। इस घटना के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले की सघनता से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में कोई भी संदिग्ध गतिविधि रोकी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार