शिमला में 150 पदों के लिए सुरक्षा कर्मियों की भर्ती, 26 से 28 मई तक होंगे कैंपस इंटरव्यू
- Admin Admin
- May 22, 2025
शिमला, 22 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड (वीपीओ झबोला, तहसील झंडूत्ता, जिला बिलासपुर) में सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के कुल 150 पदों को भरने के लिए विशेष कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि यह कैंपस इंटरव्यू शिमला जिले के विभिन्न उप-रोजगार कार्यालयों में आयोजित होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 26 मई को उप-रोजगार कार्यालय ठियोग, 27 मई को उप-रोजगार कार्यालय जुब्बल और 28 मई को उप-रोजगार कार्यालय रामपुर में प्रातः 11 बजे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, जिनकी न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच होना आवश्यक है।
देवेंद्र कुमार ने आगे बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का नाम अभी तक पंजीकृत नहीं है, वे eemis.hp.nic.in वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के दिन अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ-साथ रिज़्यूमे भी साथ लाएं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



