सीमांचल गांधी स्व. तस्लीमउद्दीन अररिया ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का गौरव थे: डॉ. मनोज झा
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
फारबिसगंज/अररिया , 4 जनवरी (हि.स.)।राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज झा ने शनिवार को अररिया पहुंचकर सीमांचल गांधी स्व. तस्लीम उद्दीन को श्रद्धांजलि दिए और उन्होने कहा कि वह न केवल अररिया बल्कि पूरे बिहार का गौरव थे। उसके बाद में राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज झा प्रेस को सम्बोधित करते हुए एनडीए सरकार पर जोरदार तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार किसके इशारे पर चल रही है, यह किसी को पता नहीं है। डॉ. झा ने आरोप लगाया कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है और सेवानिवृत्त अधिकारी पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी और सत्ता की बागडोर उनके हाथों में होगी। सांसद डॉ. मनोज झा ने कहा की महागठबंधन सरकार बनने पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी।
महिलाओं के लिए 'माई बहिन मान योजना' के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2500 रुपये सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे। वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह किया जाएगा। गरीब बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई। वही, उन्होने कहा की अररिया में महात्मा गांधी की प्रतिमा न होने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द प्रतिमा लगाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar