हिसार : एचएयू का एबिक आठ स्टार्टअप्स को देगा एक करोड़ छह लाख की ग्रांट
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

युवा बने रहे हकृवि से जुडक़र उद्यमी : प्रो. बीआर कम्बोज
हिसार, 1 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन
सेंटर (एबिक) के एग्री स्टार्टअप्स के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
की ओर से आठ स्टार्टअप्स के लिए एक करोड़ छह लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चयनित स्टार्टअप्स और एबिक के बीच एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
कुलपति प्रोफेसर बीआर कम्बोज ने मंगलवार को बताया कि इस अनुदान राशि से स्टार्टअप
सीधा किसानों से कच्चा माल खरीदकर व मूल्य संवर्धन करके अपने उत्पाद को उपभोक्ताओं
तक पहुंचाएंगे जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। यह ग्रांट स्टार्टअप्स द्वारा विकसित
की गई नई तकनीक को बाजारीकरण करने में अह्म योगदान देगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार
के नए अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने बताया कि हकृवि से जुडक़र युवा उद्यमी बन रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह सेंटर बैंक से लोन, इन्वेस्टर से फैडिंग, मार्केटिंग, विश्वविद्यालय
के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी सहायता और किसान मेले के माध्यम से स्टार्टअप की टेक्रोलॉजी
को प्लेटफॉर्म देने में भरपूर सहयोग करता है। उन्होंने स्टार्टअप से पूरी लगन से अपने
व्यापार को आगे बढऩे का आह्वान किया ताकि देश के नौजवान उनसे प्रेरित होकर अपना स्टार्टअप
खड़ा कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों को अपना
व्यवसाय शुरू करने के लिए एबिक से जरूर प्रशिक्षण लेना चाहिए।
जिन स्टार्टअप्स को राशि दी गई है उनमें जितेंद्र कुमार-गुरु ड्रोन एग्रीटेक
प्राइवेट लिमिटेड को 25 लाख रुपये, दीपिका अहलावत-नूको एक्सपर्ट प्राईवेट लिमिटेड
20 लाख रुपये, स्वाति शर्मा -पार्थवी आर्गेनिक विजन प्राइवेट लिमिटेड को 15 लाख रुपये,
विरेन्द्र सिंह-विएमडबल्यू न्यूटरास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड को 15 लाख रुपये, अंकित
सिंह अहलावत औराप्लेनेट फ़ूड प्राईवेट लिमिटेड 15 लाख रुपये, नरेश कुमार गऊपैथी उद्योग
प्राइवेट लिमिटेड 6 लाख रुपये, प्रदीप दुहन औरिक ईनिशिएटिव हिसार एलएलपी को पांच लाख
रुपये तथा सज्जन जाखड़ वीलबरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग, मौलिक विज्ञान
एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य,
बिजनेस मैनेजर विक्रम सिंधु व राहुल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर