इम्फाल ईस्ट में प्रतिबंधित संगठन केसीपी (एमएफएल) का स्वयंभू कॉर्पोरल गिरफ्तार

इम्फाल, 20 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने मणिपुर में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन कांग्लेपाक कम्युनिस्ट पार्टी (मिलिट्री फेडरल लीग) [केसीपी (एमएमएल)] के स्वयंभू कॉर्पोरल को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान 26 वर्षीय लौरेम्बम सूरज सिंह उर्फ लमजिंगबा के रूप में हुई है, जो पोरोमपट थानाक्षेत्र के वांगखेई अंगोम लेइकाई का निवासी है। उसे इम्फाल ईस्ट जिले में चलाए गए अभियान के दौरान पकड़ा गया।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, सिंह घाटी क्षेत्रों में आम नागरिकों से उगाही में सक्रिय रूप से शामिल था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और संगठन की उगाही नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर