भारतीय संस्कृति में निर्मित मौलिक मूल्य एवं राष्ट्रीय पुननिर्माण पर सेमिनार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

पौड़ी, 7 मार्च (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय भारतीय पार्शनिक अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारतीय संस्कृति में निर्मित मौलिक मूल्य एवं राष्ट्रीय पुननिर्माण में उनकी प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न संस्थानों से आए शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को बीजीआर परिसर में आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रहमण्यम ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का राष्ट्र निर्माण में कैसे उपयोग हो सकता है यस संगोष्ठी इसी पर केन्द्रित है। 140 करोड़ की आबादी में करोड़ों लोग है जो सुबह जागते ही संस्कृत के श्लोकों का पाठ करते हैं। लाखों लोग संस्कृत मे व्यवहार कर रहे हैं उन्हें मजबूती देने में सरकार और विश्वविद्यालय सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व परिसर निदेशक प्रो.पीपी बड़ोनी, निदेशक प्रो.यूसी गैरोला, प्रो.एके डोबरियाल, प्रो.कुसुम डोबरियाल, डा. दिनेश पांडे आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal