वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव को मिलेगा विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/5b69b9cb83065d403869739ae7f0995e_1622938866.jpg)
बीकानेर, 9 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के
बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 27 फरवरी, गुरुवार को दाेपहर तीन बजे रेलवे अधिकारी क्लब जगतपुरा, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में भूपेश यादव को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महाप्रबंधक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव बीकानेर से पहले मंडल परिचालन प्रबंधक, अजमेर में पदस्थ थे। बीकानेर मंडल के रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने पुरस्कार हेतु चयनित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव