सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में आयकर विभाग के खिलाड़ियों का जलवा

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में 26 से 29 मार्च तक आयोजित सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आयकर खेल और मनोरंजन क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से 31 राज्यों के कराटे खिलाड़ी, एसएससीबी,आईटीबीपी और असम राइफल्स की टीमें शामिल हुईं।

आयकर खेल और मनोरंजन क्लब ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आयकर विभाग के खिलाड़ी अनिकेत गुप्ता ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते। यह विश्व कराटे महासंघ (डब्ल्यूकेएफ)और एशियाई कराटे महासंघ (एकेएफ) की ओर से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनका 42वां पदक है। खास बात यह है कि अनिकेत लगातार 18 वर्षों से पदक जीतते आ रहे हैं, जो उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा और कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

प्रतियोगिता में दीपिका धीमान ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए। यह डब्ल्यूकेएफ और एकेएफ द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनकी 30वीं पदक जीत है। दीपिका ने पिछले 15 वर्षों से लगातार पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अनिकेत और दीपिका दोनों को आगामी सीनियर एशियाई कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है, जो मई 2025 में ताशकंद, उज्बेकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन में तेलंगाना सरकार, तेलंगाना खेल प्राधिकरण, तेलंगाना खेल परिषद और राज्य कराटे संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर