श्री राधा कृष्ण मंदिर में दिन दिहाडे चोरों ने दान पत्र तोड़कर उड़ाई नगदी

आरएस पुरा, 2 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ जहां देश भर में पवित्र चेत्र नवरात्रों की धूम है वहीं दूसरी तरफ चोरों की तरफ से मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार दोपहर चोरों ने गांव कोरोटाना कला स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दान पत्र तोड़कर नगदी चुरा ली।

वहीं इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है और लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए सबूत एकत्रित किए हैं।

मंदिर के पंडित ने बताया कि दोपहर को वह अपने कमरे में आराम कर रहे थे और कुछ देर के बाद जब नीचे आए तो देखा कि मंदिर के मुख्य दरबार का ताला टूटा हुआ है और दान पात्र का ताला भी पूरी तरह से टूटा पड़ा है और नगदी गायब है और मंदिर परिसर में सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के लोगों को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

वहीं गांव के चंनन सिंह, सुनील चौधरी, नंबरदार संतोख सिंह आदि ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दिनदहाड़े मंदिर में चोरी की वारदात होना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं चौकी इंचार्ज ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने घरों के साथ-साथ आसपास एवं धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर