महिला क्रिकेट: हिमाचल ने डिवीजन को दी मात, हरियाणा ने भी जीता मैच

लखनऊ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सीनियर वोमेन्स टी-20 ट्राफी में

हिमाचल प्रदेश ने सिक्किम को 119 रन से हरा दिया। इस मैच में हिमाचल की सुषमा वर्मा

ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनायीं। वहीं दूसरे मैच में हरियाणा ने त्रिपुरा

को आठ विकेट से हराया।

त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में

पांच विकेट गवांकर 132 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज तमन्ना निगम ने 80 रन का योगदान दिया।

वहीं रिजू ने 37 रन बनाये, जबकि हरियाणा की टीम ने मात्र दो विकेट गवांकर 137 रन बना

ली और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज तनिष्का ने अपनी अपनी टीम में सर्वाधिक

76 रन का योगदान दिया।

वहीं दूसरे मैच में हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

159 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज निकिता ने 35 रन का योगदान दिया। वहीं सुषमा ने अपनी

टीम में सर्वाधिक 64 रन का योगदान दिया, जबकि मोनिका ने 25 रन बनाये। वहीं सिक्किम

की टीम सिर्फ 40 रन ही बना सकी और हिमाचल ने आठ विकेट से मैच को जीत लिया। सिक्किम

की सलामी बल्लेबाज सामित्य ने मात्र छह रन बनाये। वहीं प्रमुला शून्य पर पवेलियन लौट

गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर