पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीनियर विद्यार्थियों को दी समारोहपूर्वक विदाई

जोधपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनाड़ में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं आशीर्वचन समारोह आयोजित किया गया।

प्राचार्य उम्मेद सिंह ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रत्येक विद्यार्थी ने दीप प्रज्वलन कर प्रकाशवान होने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विदा होने वाले विद्यार्थियों में से साहिल, कंचन बिश्नोई, पुष्पेंद्र सिंह गोगादेव और तुषार गौड़ ने अपने स्कूली जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया और विद्यालय में व्यतीत समय को अविस्मरणीय बताया। तत्पश्चात शिक्षक विक्रमसिंह, रामलाल यादव, नवीन कुमार व्यास, डॉ. सुनीता यादव और बद्रीनारायण ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान किए। प्राचार्य उम्मेदसिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी लगन, मेहनत और एकाग्रता के बल पर जीवन की हर परीक्षा में खरे उतरें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में पंकज गहलोत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पीजीटी हिन्दी शिक्षक सोहनलाल शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर