जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश, पारे में आएगी गिरावट
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश का मौसम बदला नजर आया। जयपुर सहित करीब नाै शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश और हवाओं से प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों में बुधवार को कहीं-कहीं कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, अजमेर, वनस्थली टोंक, सीकर, कोटा, चूरू, धौलपुर, करौली और फतेहपुर में बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर में 3.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। सोमवार को भी प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई थी। प्रदेश के 9 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही। 29.5 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ का दिन और 17.8 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में आगामी दो- तीन दिन अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है। राज्य के उत्तर एवं पूर्वी भागों में 5 फरवरी की सुबह कहीं कहीं कोहरा दर्ज होने की संभावना है।
जयपुर में बूंदाबांदी, हवा से दिन का पारा गिरा
जयपुर में सोमवार शाम से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया था जो कि मंगलवार दोपहर तक जारी रहा। बूंदाबांदी के साथ दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को जयपुर में भी सुबह कोहरा देखने को मिल सकता है। बूंदाबांदी और हवाओं से आगामी दिनों में पारे में गिरावट आने की संभावना है। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 4.1 बढ़ोतरी दर्ज की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश