हिसार : अंतराष्ट्रीय सीनियर टेनिस प्रतियोगिता में जीत के बाद सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली विश्व रैंकिंग 67 हुई
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

इस वर्ष 6 टाइटल अपने नाम कर चुके हैं योगेश कोहली
वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेना है कोहली का लक्ष्य
हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। हिसार के सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली ने गुरुग्राम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता जीत ली है। इस जीत के बाद उनकी
वर्तमान विश्व रैंकिंग 67 पर पहुंच गई है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दुनिया भर
के सीनियर टेनिस प्लेयर्स की रैंकिंग निर्धारित की जाती है।
योगेश कोहली ने बुधवार को बताया कि आईटीएफ द्वारा वल्र्ड टेनिस टूर अंतरराष्ट्रीय
आईटीएफ मास्टर्स एमटी-200 प्रतियोगिता गुडग़ांव में आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न
देशों के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की। यह इस
वर्ष जनवरी से मार्च तक का उनका छठा टाइटल था। इन 6 प्रतियोगिताओं में जीत के बाद उनकी
वल्र्ड रैंकिंग में 74 अंक का सुधार हुआ और अब उनकी वल्र्ड रैंकिंग 141 से 67 हो गई
है। उन्होंने बताया कि टेनिस उनका जुनून है और उनका लक्ष्य इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व
करते हुए वल्र्ड चैंपियनशिप में भाग लेना है। सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों की सूचि में उनका
स्थान पूरे विश्व में 67वां है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर