ट्रंप टैरिफ लागू होने के पहले बेखौफ नजर आया शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

- बाजार की तेजी से निवेशकों को एक दिन में 3.53 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के मुताबिक आज देर रात से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ के पहले घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह से बेखौफ नजर आया। रेसिप्रोकल टैरिफ की सभी आशंकाओं को नकारते हुए शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में कुछ देर तक उतार-चढ़ाव की स्थिति जरूर बनी रही, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद से बाजार में लगातार तेजड़िये हावी बने रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के दौरान रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके साथ ही बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, हेल्थ केयर, मेटल, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 412.96 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 409.43 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,098 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,861 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,092 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 145 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,591 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,951 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 640 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 121.77 अंक उछल कर 76,146.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक गिर कर 76,064.94 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले यह सूचकांक 655.84 अंक की मजबूती के साथ 76,680.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि, अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से यह सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 60 अंक फिसल कर 592.93 अंक की तेजी के साथ 76,617.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 26.90 अंक की बढ़त के साथ 23,192.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से यह सूचकांक लुढ़क कर लाल निशान में 23,158.45 अंक तक गिर गया। इसके थोड़ी देर बाद ही खरीदारों में मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक शाम 3 बजे के करीब 184.30 अंक उछल कर 23,350 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद दिन के सौदों के निपटारे के कारण हुई बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 166.65 अंक की मजबूती के साथ 23,332.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 7.10 प्रतिशत, जोमैटो 4.96 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 3.73 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.89 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 2.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3.29 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.12 प्रतिशत, नेस्ले 1.04 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.88 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक