धनबाद के दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म में सरकार बनी सहायक
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहुंची सहायतारांची, 9 अप्रैल (हि.स.)। धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड निवासी दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म में राज्य सरकार ने सहयोग प्रदान किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने उनके घर चावल, दाल, तेल, सब्ज़ी सहित आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति की।मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि दिवंगत का परिवार अत्यंत गरीब है और दशकर्म संस्कार हेतु आवश्यक सामग्री जुटाने में असमर्थ है। इस पर मुख्यमंत्री ने धनबाद के उपायुक्त को निर्देश दिया कि दशकर्म की सभी आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए और परिजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे