बालिका विद्यालयों में बनेंगे नए शौचालय, 24 स्कूलों के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

रुद्रप्रयाग/देहरादून, 9 मार्च (हि.स.)। जनपद के बालिका बाहुल्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं की सुविधा के लिए पृथक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पुराने और क्षतिग्रस्त शौचालयों की मरम्मत भी की जाएगी। पहले चरण में 24 विद्यालयों में नए शौचालय बनाए जाएंगे, जिसके लिए जिला योजना के तहत एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
रुद्रप्रयाग जनपद में वर्तमान में 108 सरकारी माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें 28 हाईस्कूल और 80 इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल हैं। कई विद्यालयों में शौचालय की समस्या बनी हुई है, जिससे छात्राओं को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
अब, रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रयासों से सभी विद्यालयों में प्राथमिकता से बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय बनाए जाएंगे। साथ ही जिन विद्यालयों में शौचालय क्षतिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत की जाएगी। पहले चरण में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, जीआईसी बीना, चंद्रापुरी, तिमली-बड़मा, ग्वेफड़, गणेशनगर, कांडई, मालतोली, जवाड़ी, चौंरिया, पठालीधार, ल्वारा, नारायणकोटी, राऊंलैंक, पाजणा, किरोड़ा, कुरछोला, लौंगा सहित 24 विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां शौचालय का निर्माण किया जाना है। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक बालिकाओं की संख्या अधिक है और उन्हें शौचालय की समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।
शौचालयों के निर्माण के लिए जिला योजना से एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई है, जिसे विभाग के माध्यम से विद्यालयों को जारी किया जाएगा। मुख्य शिक्षाधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले चरण में बालिका बाहुल्य विद्यालयों में नये शौचालय निर्माण सहित पुराने व क्षतिग्रस्त शौचालय की मरम्मत की जाएगी।
इधर, रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि विस सहित जनपद के सभी माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में बिजली, पानी, शौचालय, संचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जा रहे हैं। अभी, 24 अधिक छात्रा संख्या वाले विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां जिला योजना से पृथक-पृथक शौचालय का निर्माण किया जाना है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal