सेवा भारती का सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन पांच मई को
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। सेवा भारती समिति जयपुर के तत्वावधान में 14वां श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जानकी नवमी पांच मई को अंबाबाड़ी स्थित उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक 44 जोड़े तय हुए है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 20 अप्रेल रखी गई। है। विवाह योग्य लड़के-लड़कियां अपना पंजीयन सेवा सदन,विरासत होटल के सामने वाली गली,सहकार मार्ग जयपुर में करा सकते है।
गत वर्ष 47 जोड़ों का विवाह हुआ था संपन्न
सेवा भारती समिति जयपुर के तत्वावधान में पिछले वर्ष 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। वैशाख कृष्ण दशमी 23 अप्रेल बुधवार को समिति की ओर से गणपति जी को निमंत्रण दिया जाएगा। बाकी शेष कार्यक्रम विवाह के दिन ही संपन्न होंगे। श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक नवल बगड़िया,अध्यक्ष नागरमल अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश भारती,गिरधारी लाल शर्मा,मंत्री हनुमान सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण गोयल सहित अन्य कई पदधिकारी विवाह की तैयारियों में जोरशोर से जुट हुए है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि विवाहित जोड़ों को मौके पर ही विवाह प्रमाण -पत्र बनाकर दिया जाएगा।
उपहार में मिलेगी सरकारी प्रोत्साहन राशि
सेवा भारती समिति जयपुर की ओर से सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव विवाहित प्रति जोड़े को राज्य सरकार की ओर से 21 हजार रुपए की एफडीआर दी जाएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति से अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को दस लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी के साथ प्रत्येक जोड़े को सोने की लौंग,चांदी की पायल,बिछिया,बर्तन सेट,लोहे का बख्शा,पंखा,कूकर,प्रेस,सिलाई मशीन,डबल बैड,गद्दे,तकिया,कंगन सेट सहित कई उपहार प्रदान किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश