रानी लक्ष्मी बाई चिकित्सालय में स्टॉफ कर्मचारियों से मारपीट मामले में सात गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 15, 2025

लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई सयुंक्त चिकित्सालय में शुक्रवार देर रात को शराब पीकर लड़ाई-झगड़े के मामले में ताल कटोरा पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
चिकित्सालय में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) ने तहरीर दी कि 14 फरवरी की रात डेढ़ बजे के आसपास दो वृद्ध व्यक्तियों के इलाज के दौरान उनके साथ आए लोग शराब के नशे थे। उन लोगों ने स्टॉफ से अभद्र भाषा का उपयोग किया। जब उन्होंने मना किया तो उनके साथ भी अभद्रता करने लगे और मारपीट की। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने बचाव किया तो उनके साथ भी अभद्रता की। इससे नाराज डॉक्टर और स्टॉफ कर्मचारियों ने मारपीट की घटना के विरोध में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी। प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना ताल कटोरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सात आरोपितों अमित कुमार, पकंज कुमार, ध्रुव यादव, हर्ष कुमार, विकास पाण्डेय, सरूज यादव, राजवर्धन सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर डॉक्टर शांत हो गये हैं। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक