मुरादाबाद में शिक्षा का अधिकार के तहत दोगुने हुए स्कूल, अब 1150 स्कूलों में मिलेगा मौका

आरटीई के तहत सत्र 2025-26 में बच्चे का प्रवेश निजी स्कूलों में कराने के लिए 1 दिसम्बर से करें आवेदन : बीएसए

मुरादाबाद, 07 नवम्बर (हि.स.)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में मुफ्त दाखिले के लिए 1 दिसम्बर से ही प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार आरटीई के तहत दोगुना छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पढ़ाई का अवसर प्रदान करने की तैयारी है। इस बार जनपद में 1150 स्कूलों, जबकि बीते वर्ष कुल 650 स्कूलों का पंजीकरण हुआ था।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बिमलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरटीई के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बच्चे का प्रवेश निजी स्कूलों में कराने के लिए 1 दिसम्बर से अभिभावक आवेदन कर सकते हैं। सत्र 2023-24 में चार हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई का अवसर मिला था। जिसमें छह हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। लेकिन, सीट कम होने से इन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। बीते वर्ष आरटीई के तहत 650 स्कूलों में ही प्रवेश ले सकते थे। मगर, इस बार इनकी संख्या बढ़ाकर 1150 कर दिया है। जिसमें सभी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीट पर पंजीकरण कराए जाएंगे।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने पिछले सत्र में कई जनपदों में प्रवेश प्रक्रिया में विलम्ब को देखते हुए पहली बार पहले ही समय सारिणी को जारी किया है। इसके अनुसार प्रथम चरण में एक से 19 दिसम्बर तक आवेदन होगा। 20 से 23 दिसम्बर तक सत्यापन करके लाक किया जाएगा। 24 दिसम्बर को लाटरी निकलेगी और 27 दिसम्बर आवंटन की सूची जारी होगी।

द्वितीय चरण में 1 जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन, 20 से 23 जनवरी तक सत्यापन व लाक तथा 24 जनवरी को बच्चों के प्रवेश के लिए गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची अर्थात लाटरी निकलेगी। तृतीय चरण के लिए एक फरवरी से 19 फरवरी तक आवेदन होगा। 20 से 23 फरवरी तक सत्यापन के बाद लाक और 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी। अंतिम और चौथे चरण में एक मार्च से 19 मार्च तक अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 20 से 23 मार्च तक आवेदन पत्रों को सत्यापन के बाद लाक किया जाएगा। 24 मार्च को लाटरी निकलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर