सेन शक्ति पीठ का सात दिवसीय अखंड कीर्तन सप्ताह समारोह शुरू

जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ की ओर से बुधवार को सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में अखंड कीर्तन सप्ताह समारोह शुरू हुआ।

सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुबीरसिंह भदावत ने बताया कि पूर्व महारानी हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी सुरेश बुगालिया की अध्यक्षता में सैनाचार्य की जन्म स्थली खिंदाकौर गांव में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके अखंड धूणी में आहुतियों के साथ सात दिवसीय अखंड का भी श्रीगणेश हुआ। समारोह में विजू बुगालिया, सीमा बुगालिया, गोपालसिंह भलासरिया, महावीर सिंह गठिया, छोटू सिंह नाडसर, सरपंच मोहनराम सोऊ, गंगासिंह भाटी, सवाई सिंह भाटी, बाबूलाल सैन, मदन सोलीवाल, लक्ष्य बुगालिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। भदावत ने बताया कि समारोह अंतर्गत सात दिनों तक दिन रात अनवरत भजन कीर्तन, सत्संग सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बाबा रामदेव की अराधना की जाएगी। सप्ताह की पूर्ण आरती 25 मार्च को होगी। इस मौके गाजे-बाजों के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर