सड़क हादसे में सात साल के मासूम की मौत

सिलीगुड़ी, 29 नवंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी ईस्टर्न बाईपास पर बनेश्वर मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात साल के बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान अरविंदपल्ली के रहने वाले यशवर्धन प्रसाद के तौर पर हुई है। वह तीसरी क्लास का छात्र था। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर स्कूल में एक कार्यक्रम के बाद यश अपनी मां के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। तभी बनेश्वर मोड़ ट्रैफिक गार्ड के पास एक बाइक से स्कूटी में धक्का लगने के चलते यश की मां का स्कूटी से नियंत्रण बिगड़ गया। जिसके कारण यश नीचे सड़क पर गिर गया और पीछे से आ रही एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर उसकी मौत गई। घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर जमा हो गए। उन्होंने जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से लगातार हादसे हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।सूचना मिलने पर आसिघर चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया। आसिघर सब ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी और ट्रैफिक डिपार्टमेंट के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लॉरी को जब्त कर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर