बाबा षाड़ेश्वर मंदिर मार्ग पर सुरक्षित पुल की मांग में आंदोलन
- Admin Admin
- Nov 21, 2025

पश्चिम मेदिनीपुर, 21 नवंबर (हि. स.)। विष्णुपुर के सुभाष पल्ली के निवासी शुक्रवार सुबह से ही जर्जर हो चुके पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन पर डटे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी मार्ग से होकर सुभाष पल्ली, देऊली तथा बाबा षाड़ेश्वर मंदिर की ओर यात्रा करते हैं। पुल की अत्यंत खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। हाल ही में एक टोटो पुल पार करते समय पलट गया, जिससे लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है।
निवासियों का कहना है कि स्कूली बच्चे इसी मार्ग से आते-जाते हैं और वर्षा ऋतु में यह मार्ग अत्यधिक दुर्गम हो जाता है। बाबा षाड़ेश्वर के असंख्य भक्त भी इसी रास्ते से मंदिर जाते हैं, जिससे इस पुल का महत्त्व और बढ़ जाता है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पुल का शीघ्र, सुदृढ़ और सुरक्षित पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि जनसाधारण को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके और संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



