नेपाल में ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप में 17 अमेरिकी और एक भारतीय गिरफ्तार 

काठमांडू, 07 फरवरी (हि.स.)। सुनसरी जिले में शुक्रवार को ईसाई धर्म का प्रचार करने के आरोप में 17 अमेरिकी और एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी टूरिस्ट वीज़ा पर नेपाल आये थे, लेकिन श्रमदान की आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे।

सनसरी के जिलाधिकारी धर्मेंद्र मिश्र के अनुसार अमेरिकी नागरिक रायन मैथ्यू कार्टर, सिलास डैनियल फॉक्स, रसेल थॉमस हॉवेल्स, रोज़ ब्रायन हॉवेल्स, मार्क एलन मैथ्यू, ब्रायन केनेडी, प्याट्रिक इरविन समर्स, डुआन माइकल गोडलिङ, बैनमिन वार्ड कौफ मैन और ब्रायन वार्ड कौफ को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों में अमेरिकी नागरिक डिलन जैक्सन बोन्जो, कैथलिन सु मूर, डासन एन्ड्रु कार्टर, जेम्स नाथन अस्टिन, विलियम रेमन्ड बीवीयानो जुनियर, केनेथ डेविड ग्रे और जेम्स रे मर्फी थर्ड भी हैं। इसके अलावा भारतीय नागरिक पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी निवासी वसंत लामा को भी पकड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोग धरान उप-महानगरीय शहर -5, देउराली सौगात चौक, सुनसरी में प्रेरणा वेलफेयर सोसाइटी के लिए एक भवन बनाने के लिए श्रमदान करने आए थे। सुनसरी जिला प्रशासन ने इन सभी को काठमांडू के आव्रजन विभाग के हवाले कर दिया है। इनकी वीजा की जांच करने पर पता चला कि ये सभी टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आये थे। आव्रजन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि टूरिस्ट वीजा पर आकर धर्म प्रचार करने के आरोप में इनके वीजा को रद्द करके इन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

   

सम्बंधित खबर