फरीदाबाद : प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। चार दिन पूर्व सेक्टर-56 के गटर में मिली लाश के रहस्मय को पुलिस ने सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतका की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही अपने पति की हत्या कर उसके शव को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य से गटर में डाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि 2 फरवरी को पुलिस चौकी संजय कालोनी में संतोष निवासी संजय कॉलोनी सेक्टर-23 ने दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई राकेश (35) 31 जनवरी की शाम 5.30 बजे बिना बताए घर से कही चला गया है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। 3 फरवरी को राकेश की सेक्टर-56 के गटर में नाश मिली थी। मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताने व पोस्टमार्टम उपरांत हत्या की धारा जोड़ी गई। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा ष्ठरुस्न की टीम ने राकेश की हत्या में विजय नारायण वासी संजय कॉलोनी को सेक्टर-56 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय नारायण ने पूछताछ में बताया कि उसकी मृतक की पत्नी रंजीता के साथ दोस्ती है।

मृतक राकेश अपनी पत्नी रंजीता के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। रंजीता व उसने, राकेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, 31 जनवरी को शाम को सेक्टर 56 में उसने मृतक राकेश को शराब पिलाई और शराब में नशीली दवाई मिला कर पिला दी। जिसके कारण राकेश बेहोश हो गया और फिर आरोपी ने मुफलर से राकेश का गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और नाश को वहीं पास के गटर में डाल दिया, मृतक की पत्नी रंजीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर