कई प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से भेंट की

जम्मू। स्टेट समाचार
जम्मू-कश्मीर के रोटेरियनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल में जिला 3070 के पूर्व जिला गवर्नर डॉ. दुष्यंत चौधरी, रोटेरियन अशोक गुप्ता, शिव कुमार शर्मा, जतिंदर गंडोक तथा आशीष लंगर शामिल थे, जिन्होंने उपराज्यपाल को रोटरी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और डोडा और किश्तवाड़ में शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित करने के भविष्य के प्रयासों पर चर्चा की।
जम्मू एवं कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की।
इसके बाद जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी दीक्षा कलुरिया और रिया कलुरिया, फ्रूट मार्केट एसोसिएशन नरवाल जम्मू के प्रतिनिधियों और फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज एस्पिरेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उपराज्यपाल से भेंट की।

   

सम्बंधित खबर