70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए पटेल नगर और कृष्णा कालोनी में वय वंदना शिविर आयोजित

Vay Vandana Camp organized for elders above 70 years of age in Patel Nagar and Krishna Colony


कठुआ 02 फरवरी । जिला विकास आयुक्त कठुआ डा. राकेश मिन्हास के निर्देशानुसार व जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ डा. विजय रैना के नेतृत्व में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान पंजीकरण (वय वंदना) शिविर का आयोजन पूरे जिला कठुआ में जारी है।

इसी क्रम में रविवार को रामलीला क्लब वार्ड नम्बर 20 पटेल नगर और महाकालेश्वर मन्दिर कृष्णा कालोनी कठुआ में वय वंदना शिविरों का आयोजन किया गया। महाकालेश्वर मन्दिर कृष्णा कालोनी का शिविर वार्ड नंबर तीन कठुआ के पूर्व पार्षद संजीव वैद के सहयोग से व रामलीला क्लब वार्ड नंबर 20 पटेल नगर कठुआ का शिविर पूर्व पार्षद रविन्दर पठानिया, क्लब के प्रधान सन्नी जसरोटिया व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भारद्वाज के सहयोग से आयोजित किया गया। इन शिविरों का आयोजन वय वंदना पंजीकरण योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान योजना में परिवार को 5 लाख के स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ अतिरिक्त 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ दिलवाना है।

वय वंदना कठुआ शहरी प्रभारी डा. गुरू शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन कठुआ के दिशा निर्देश अनुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विजय रैना के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में पूरे कठुआ जिला में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के लिए विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि हर व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत होकर निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सके। डा. गुरू ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाई है व बहुत से लोगों ने सरकारी अस्पतालों व आयुष्मान पंजीकृत निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा लाभ उठाया है। डा. गुरू ने कहा कि यह शिविर हर रोज लगाए जा रहे हैं व लोग अपने वार्ड की आशा वर्कर से शिविर के स्थान व समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ कार्यालय में कार्यरत व आयुष्मान भारत योजना इंचार्ज तान्या वर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी कठुआ डा. विजय रैना के नेतृत्व में सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत करना मुख्य उद्देश्य है ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज करवा सकें। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और फोन नम्बर- ( विशेष रूप से आधार के साथ लिंक वाला ) या कोई भी फोन साथ लेकर आएं।

---------------

   

सम्बंधित खबर