कश्मीरी बस्ती, आरएस पुरा में गंभीर जलभराव से दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त
- Neha Gupta
- Jul 30, 2025

जम्मू, 30 जुलाई । मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर आरएस पुरा के कश्मीरी बस्ती इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है जिससे स्थानीय प्रशासन की अक्षमता और तैयारियों की कमी उजागर हो गई है।
लगातार भारी बारिश के कारण इलाके की सड़कें 2 से 3 फीट पानी में डूब गईं जिससे निवासी घंटों तक अपने घरों में फंसे रहे और वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। निवासियों ने विशेषकर कश्मीरी बस्ती शिव मंदिर के पास वाली गली में खराब जल निकासी और अधूरे सड़क निर्माण के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया घर और प्रवेश द्वार जलमग्न हो गए और मुख्य सड़क तक पहुंच बंद हो गई।



