वसखुरा के निवासियों ने तिलरी पुल पर पानी और बिजली की कमी को लेकर किया प्रदर्शन

जम्मू, 5 मार्च (हि.स.)। वसखुरा के निवासियों ने आज तिलरी पुल पर विरोध प्रदर्शन किया जहां उन्होंने क्षेत्र में लगातार बनी हुई पेयजल और बिजली की कमी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय प्रशासन से इन गंभीर समस्याओं का शीघ्र समाधान निकालने की मांग की।

प्रदर्शन के जवाब में तहसीलदार हंदवाड़ा जीशान खान, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और विद्युत विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और निवासियों की शिकायतों को सुना। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर