सोनीपत में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू

-विधायक

निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

-36 लाख

रुपये की लागत से बिछेगी नई सीवरेज लाइन

सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के वार्ड नंबर 12 के डबल स्टोरी क्षेत्र के निवासियों

को वर्षों से चली आ रही सीवरेज ओवरफ्लो और दूषित जल भराव की समस्या से जल्द निजात मिलने

जा रही है। बुधवार सुबह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 36 लाख रुपये की लागत से नई सीवरेज

लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने नारियल फोड़कर

किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने दोनों जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से स्वागत करते

हुए विकास कार्यों के लिए आभार जताया।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि डबल स्टोरी में पुरानी सीवरेज

लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे लगातार सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी

हुई थी और घरों के बाहर दूषित जल जमा हो रहा था। इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों

का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस समस्या को स्थायी रूप से हल करने के

लिए निगम द्वारा नई सीवरेज लाइन डालने का निर्णय लिया गया। हालांकि, मेयर उपचुनाव और

आचार संहिता के चलते इसमें देरी हुई, लेकिन अब कार्य का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया

है। यह कार्य आगामी दो से तीन सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इस टेंडर में डबल स्टोरी

के साथ-साथ आठ मरला और ओल्ड डीसी रोड क्षेत्र में भी सीवरेज से संबंधित कार्य किए जाएंगे।

कार्य पूर्ण होने तक निगम की सुपर सकर मशीनों के माध्यम से जलभराव की समस्या का समाधान

किया जाएगा।

मेयर राजीव जैन ने बताया कि यह नई लाइन श्याम मेमोरियल स्कूल

से लेकर एटलस रोड तक लगभग 300 मीटर की दूरी में बिछाई जाएगी। कार्य पूर्ण होने के बाद

सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नई लाइन को मुख्य सीवरेज लाइन से जोड़ा

जाएगा, जिससे डबल स्टोरी क्षेत्र के निवासियों को स्थायी राहत मिलेगी। मेयर ने मौके

पर निर्माण एजेंसी को कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द इसे पूरा

करने के निर्देश दिए। पूरे निगम क्षेत्र में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या को जड़ से समाप्त

करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के कार्य किए

जाएंगे।

इस मौके पर निगम पार्षद लक्ष्मी नारायण तनेजा, पूर्व पार्षद

संजय चौधरी, भारत भूषण नारंग, भूपेंद्र सिंह, अनिल त्यागी, प्रवेश, सुरेंद्र सिंह,

गुरदीप, अश्विनी, अलका, कृष्ण, सुनीता मंगल, राकेश भोला, अंकित, कुलदीप वत्स, कलीराम,

अर्पित, सतीश, शैलेन्द्र तोमर, नीरज, अमित, प्रवीण, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर