
हमीरपुर, 05 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 और 11 मई को होने वाले हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा बिलासपुर में 889, चंबा में 200, गौतम कॉलेज हमीरपुर में 1900, तकनीकी विवि परिसर में 620, कुल्लू में 180, मंडी में 1341, डीएवी कांगड़ा में 1000, नगरोटा बगवां में 653, पालमपुर में 778, आरकेएमवी शिमला में 634, सिरमौर में 107, सोलन में 223, उना में 818 और चंडीगढ़ में 376 अभ्यर्थी सुबह के सत्र में परीक्षा देंगे। वहीं, सांय के सत्र के लिए चार स्थानों पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जिसमें डीएवी कांगड़ा में 260, मंडी में 62, सोलन में 56 और तकनीकी विवि परिसर हमीरपुर में 397 परीक्षा देगें। बता दें कि इस वर्ष 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर में 735 आवेदन हैं। बीटेक में 5387, बी फार्मेसी में 3408, एमसीए में 322 एमबीए में 346, बीएचएमसीटी में 38, बीएससी एचएम में 50, एमएससी फिजिक्स में 25, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन हैं।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 10 जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए कर दिए हैं, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और सायं के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होगी। 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है, जो सिर्फ तकनीकी विवि परिसर में सुबह के सत्र में आयोजित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला