गांव की महिलाएं सीखेंगी सिखाई के गुर 

गोपेश्वर, 11 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के तहत मंगलवार को हरियाली स्वायत्त सहकारिता देवर खडोरा की समूह सदस्य ज्योति देवी ने सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ परियोजना प्रबंधक ममराज सिंह चौहान ने किया।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आजीविका सुधार के लिए परियोजना की ओर से विभिन्न योजनाऐं संचालित की जा रही है। जिसमें से सिलाई सेंटर भी एक उद्यम है। इस सिलाई सेंटर के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उद्यम को चलाने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक सेल्स ताजबर गुसांई, एमएंडई मनोज कुवंर, आजीविका समन्वयक देवेंद्र नेगी, विनोद कुमार, कुलदीप बर्त्वाल, पुष्पा रावत आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर