शिमला में सैक्सटॉर्शन का मामला, युवक से 8 लाख की ठगी, एफआईआर

शिमला, 05 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला सैक्सटॉर्शन (यौन उत्पीड़न के माध्यम से ब्लैकमेलिंग) का मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि वसूली गई। डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़ित युवक ने आरोपी के खाते में चैक और ऑनलाइन माध्यम से यह राशि ट्रांसफर कर दी।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार मल्याणा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बताया कि उसे पिछले कुछ हफ्तों से अभिषेक तिवारी नामक व्यक्ति लगातार धमका रहा था। आरोपी ने कथित रूप से युवक की एक अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की। युवक ने डर के मारे पहले चैक के माध्यम से 3 लाख और फिर यूपीआई के जरिये 5 लाख रुपए आरोपी के खाते में जमा करवा दिए। पीड़ित ने यह राशि अपने एसबीआई संजौली शाखा के खाते से ट्रांसफर की।

हालांकि 8 लाख रुपए देने के बाद भी आरोपी की धमकियां बंद नहीं हुईं। लगातार ब्लैकमेल किए जाने और मानसिक तनाव से परेशान होकर अंततः युवक ने पुलिस की शरण ली और ढली थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

शिमला के एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए शनिवार को बताया कि पुलिस समय-समय पर नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देती है। मोबाइल कॉल्स के दौरान भी चेतावनी स्वरूप रिंगटोन बजती है, बावजूद इसके लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोग समय रहते पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क में आने या किसी भी तरह की अश्लील सामग्री मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और किसी भी धमकी में आकर पैसे न दें।

फिलहाल पुलिस तकनीकी माध्यमों से आरोपी का पता लगाने की कोशिश में जुटी है और पीड़ित युवक का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर