एसएफआई ने विधायकों के लिए मांगी भीख, सैलरी वृद्धि का किया विरोध
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

शिमला, 03 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) कैंपस में छात्र संगठन एसएफआई (एसएफआई) ने अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए 68 विधायकों के लिए भीख मांगी। यह प्रदर्शन हाल ही में बजट सत्र के अंतिम दिन विधायकों की सैलरी में की गई 26 प्रतिशत वृद्धि के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह निर्णय प्रदेश की आर्थिक स्थिति को और खराब करेगा, जबकि हिमाचल पहले से ही एक लाख करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा हुआ है।
एसएफआई की हिमाचल विवि इकाई के कैंपस उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार आर्थिक तंगी का हवाला देती है लेकिन फिर भी विधायकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला लेती है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोज़गारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने इनकी अनदेखी कर विधायकों की सैलरी बढ़ाने को प्राथमिकता दी।
मुकेश कुमार ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि हमारे माननीयों को अपनी सैलरी बढ़ाने की चिंता थी, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई। इसी को उजागर करने के लिए एसएफआई ने 68 गरीब विधायकों के लिए हिमाचल विवि कैंपस में भीख मांगी ताकि उनकी आँखें खुल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा