विंध्यधाम : अष्टमी पर भीड़ घटी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था रही फुलप्रूफ

गर्भगृह की ओर दर्शन को जाते दर्शनार्थी।

प्रशासन रहा मुस्तैद, भक्तों को मिली राहत

मीरजापुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। बासंतिक नवरात्र मेला के सातवें दिन महाअष्टमी पर इस बार कुछ अलग नजारा देखने को मिला। जहाँ हर साल इस तिथि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार अपेक्षा से काफी कम यानी लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु ही मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। आमतौर पर अष्टमी पर पांच से छह लाख भक्तों की आमद होती है, ऐसे में इस बार की गिरती संख्या चर्चा का विषय बन गई।

हालांकि भक्तों की संख्या कम होने के बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा इंतजामों में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेलाक्षेत्र को चाक-चौबंद सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रातभर क्षेत्र में घूम-घूमकर स्थिति की निगरानी करते दिखे।

शाम होते-होते त्रिकोण परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ इज़ाफा ज़रूर हुआ, लेकिन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए यह दिन राहत भरा रहा। पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति के पदाधिकारी भी प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते नजर आए।

कम भीड़ के बावजूद व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही और मां के भक्तों को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित दर्शन का सौभाग्य मिला। नवरात्र की नवमी पर एक बार फिर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर