बलरामपुर : शैलेंद्र गुप्ता बने विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

बलरामपुर, 12 मार्च (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक आयोजित की गई। बैठक केंद्रीय मंत्री अजय बारीक एवं प्रांतीय मंत्री विभूति भूषण पांडेय की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आज बुधवार को शैलेंद्र गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद जिला बलरामपुर का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अभिषेक मिश्रा को विभाग सत्संग प्रमुख, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका शकुंतला सिंह को बनाया गया। गुप्ता ने प्रांत संगठन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र में संगठन कार्य विस्तार पर जोर देते हुए सेवा, सुरक्षा और संस्कार के भाव से समाज और सनातन हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vishnu Pandey