शराब के साथ बाईक जब्त, एक महिला गिरफ्तार

बेतिया, 29 दिसम्बर (हि.स.)। नौतन पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में रविवार को छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब के साथ एक बाईक को जब्त किया है। वहीं एक महिला धंधेबाज को पुलिस ने शराब बेचते गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि खाप टोला गांव में छापेमारी कर सरला देवी को दो लीटर चुलाई शराब के साथ दबोचा गया है।वहीं शिवराजपुर दियरा सरेह से एक बाइक के साथ अड़तालीस पीस रायल स्टेज करीब अट्ठारह लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है ।जबकि धंधेबाज पुलिस को देख बाइक व शराब छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के कागजातों की जांच कर पुलिस फरार धंधेबाज की पहचान में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर