शास्त्री के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जनवरी से
- Admin Admin
- Jan 06, 2025

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जनवरी से शुरू होकर 27 जनवरी तक होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंभु कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में 48 केंद्रों पर दो पारियों में होने वाली परीक्षा में 8209 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कुलपति ने अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। परीक्षा के लिए उड़नदस्तों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीए और एमए के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी विश्वविद्यालय परिसर में इन्हीं तिथियों में होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश