शायरा बानो ने मुख्यमंत्री से की भेंट, बोली- यूसीसी से मिलेंगे बराबरी के अधिकार
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/82e98aaa6d9d1b8ca0de2f14884485a2_1644587991.jpg)
देहरादून, 06 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में काशीपुर की शायरा बानो ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलेगा।
इस मौके पर शायरा बानो ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने से राज्य में महिलाओं में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि यूसीसी समाज में समानता स्थापित करेगा, जिससे देश और राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने की भेंट:उधर, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, डॉ रजनीकांत शुक्ला, अविक्षित रमन, बीसी भट्ट, गणेश पाठक, विपिन चंद्रा, ओपी पांडे एवं अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार