शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्रदान करती है भारती शिक्षा समिति : प्रदीप कुशवाहा

भागलपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। आनंदराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

मौके पर प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती की इकाई भारती शिक्षा समिति है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कार प्रदान किया जाता है। बच्चों का संस्कृति से प्रत्यक्ष नाता है। दक्षिण बिहार की प्रांतीय समिति के अंतर्गत 17 जिला से 225 प्रधानाचार्य इस सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। वर्तमान सत्र 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा और आगामी सत्र 2025-26 में किए जाने वाले कार्यों की योजना हेतु यह प्रधानाचार्य सम्मेलन है। क्रियान्वयन आधारित, व्यावसायिक शिक्षा, क्रियाआधारित शिक्षा देने की योजना इस सम्मेलन में बनने वाली है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित शिक्षा प्रदान करने की योजना बनने वाली है। प्रधानाचार्य विद्या भारती के केंद्र बिंदु होते हैं।

प्रधानाचार्यों को सम्मेलन के माध्यम से नयी नयी जानकारी प्रदान की जाती है। अटल टिंकरिंग लैब बच्चों के समेकित विकास की दृष्टि से बनाई गई है। प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन 8 फरवरी 2025 से 11फरवरी 2025 तक आयोजित है। इस अवसर पर प्रांतीय प्रचार संयोजक सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, उमाशंकर पोद्दार, ब्रह्मदेव प्रसाद, राकेश नारायण अम्बष्ट, राजेश कुमार, विनोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार, परमेश्वर कुमार, गंगा प्रसाद चौधरी, भीष्म मोहन झा, सुमन चौधरी, शशि भूषण मिश्र, राजीव वर्मा एवं विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर