शिमला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, पायलट को लगानी पड़ी इमरजेंसी ब्रेक
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

शिमला, 24 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के जुबड़हट्टी हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे पर संतुलन बनाने में मुश्किल में आ गई। विमान ने अपेक्षा से आगे लैंड किया जिससे पायलट को अंतिम छोर पर इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा।
इस विमान में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) समेत कई अन्य यात्री सवार थे। इमरजेंसी ब्रेक लगने के दौरान विमान में बैठे यात्रियों में घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित रोका जा सका। इस घटना के बाद एलायंस एयर ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए विमान को आगे धर्मशाला न भेजने का फैसला किया और शेष उड़ानों को भी रद्द कर दिया।
छोटे रनवे की वजह से बढ़ती है चुनौती
शिमला का जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पहले भी कई बार विमानों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। करीब 1200 मीटर लंबे इस रनवे पर विमानों को लैंडिंग और टेकऑफ में विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है। हालांकि सोमवार को मौसम साफ था, लेकिन छोटे रनवे और संभावित तकनीकी खामी के कारण यह घटना हुई।
गौरतलब है कि एलायंस एयर की यह सेवा दिल्ली-शिमला-धर्मशाला-कुल्लू के बीच संचालित होती है। आमतौर पर सुबह दिल्ली से उड़ान भरने के बाद विमान शिमला और धर्मशाला होकर वापस दिल्ली लौटता है। लेकिन इस घटना के बाद एलायंस एयर ने आगे की उड़ानें स्थगित कर दीं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा